भारत-नेपाल के बीच व्यापार सुगम हो : आयुक्त

सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ.यशोवर्धन पाठक ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार सुगम और कठिनाई रहित होना चाहिये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:46 AM

संवाददाता,पटना सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ.यशोवर्धन पाठक ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार सुगम और कठिनाई रहित होना चाहिये. ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार करने वाले व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं हो.सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त, मंगलवार को किशनगंज जिला के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित स्थल सीमा शुल्क, गलगलिया और सीमा शुल्क (निवारण) सर्किल ठाकुरगंज का दौरा किया.उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक और दोनों देश के बीच होने वाले व्यापार के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि भारत-नेपाल के बीच होने वाले व्यापार को सुगम बनाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जाए. ताकि व्यापारियों को अनावश्यक कठिनाई नहीं हो. इसके अतिरिक्त, आयुक्त ने निर्यातक और व्यापारियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अंतररार्ष्ट्रीय व्यापार के दौरान भारतीय व्यापारियों को होने वाली कठिनाइयों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं को दूर करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अवैध रूप से तस्करी के प्रयासों के खिलाफ सख्ती से निपटने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version