16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के विरोध में 20 को ‘इंडिया’ का प्रतिरोध मार्च

राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बुधवार को राजद प्रदेश मुख्यालय में इंडिया गठबंधन की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई को हर जिला मुख्यालय पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकालेंगे.

संवाददाता, पटना राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बुधवार को राजद प्रदेश मुख्यालय में इंडिया गठबंधन की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई को हर जिला मुख्यालय पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के मसले पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया जायेगा. बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , माले के कुणाल, सीपीआइएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद, कांग्रेस के कृपानाथ पाठक आदि मौजूद थे. राजद काल गरीबों के लिए स्वर्णिम था : जगदानंद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में आपराधिक वारदात चरम पर है. उन्होंने कहा कि राजद 2005 में जब सत्ता से हटा , तब बिहार में प्रति लाख आबादी पर 222 अपराध दर्ज किये गये थे. अब यह आंकड़ा प्रति लाख आबादी पर 250 से ऊपर जा चुका है. राजद का 1990 से लेकर 2005 तक का कार्यकाल गरीबों और मजदूरों के लिए स्वर्णिम काल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें