बढ़ते अपराध के खिलाफ ‘इंडिया’ ने निकाला प्रतिरोध मार्च
बढ़ते अपराध के खिलाफ ‘इंडिया’ ने निकाला प्रतिरोध मार्च
संवाददाता, पटना बिहार में गिरती हुए कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़े हुए मनसूबे के खिलाफ इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक सरकार के प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मंसूबा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार को अपराधियों के हाथों गिरवी रख दिया है. विरोध मार्च में कांग्रेस के अलावा राजद, भाकपा माले, सीपीआइ, सीपीएम और वीआइपी के नेता पटना के विभिन्न मार्गों से होते हुए डाक बंगला चौराहा पर पहुंचे, जहां प्रतिरोध मार्च को पटना जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. स्थानीय प्रशासन के माध्यम से गठबंधन के 12 के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और डीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित स्मारपत्र को सौंपा. मौके पर राजद की ओर से जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, डॉ तनवीर हसन, रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन आदि मौजूद थे. छह पार्टियों के नेता हुए शामिल मार्च में छह पार्टियों के नेता शामिल हुए. मार्च में माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सत्यदेव राम, गोपाल रविदास, शशि यादव , सीपीआइ के रामलला सिंह, सीपीएम के सर्वोदय शर्मा, वीआइपी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी सहित कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, कृपानाथ पाठक, अफाक आलम, डाॅ समीर कुमार सिंह , विजेंद्र चौधरी, नीतू सिंह, आनंद शंकर, निर्मलेंदु वर्मा आदि शामिल थे.वहीं, माकपा पटना जिला के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मार्च में भाग लिया. मार्च में पटना जिला कमेटी के सदस्य सीपी मंडल, शिव कुमार विधार्थी, सरिता पांडे, सोनेलाल प्रसाद सुरेंद्र कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, सुरेश वर्मा, त्रिलोकी पांडे, अनिल रजक, आमोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है