‘इंडिया’ केवल लोस चुनाव के लिए था : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इंडिया एलाइंस केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही था. उनका यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आया है.
संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इंडिया एलाइंस केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही था. उनका यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आया है. इस बयान से वहां आप और कांग्रेस दोनों को झटका लगा है. बुधवार को मीडिया को दिये बयान में उन्होंने दो टूक कहा कि यह पहले से ही तय था कि इंडिया एलाइंस लोकसभा चुनाव के लिए है. बिहार में महागठबंधन बना रहेगा : तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में साफ तौर पर कहा कि बिहार में महागठबंधन बना रहेगा. यहां हम शुरू से एक हैं. दिल्ली चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वहां चुनाव लड़ने के बार में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इस बार हमने सरकार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है