2025 अंत तक भारत बनाने लगेगा कार्बन फाइबर: गिरिराज सिंह
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को निफ्ट पटना में ध्वज अनावरण, स्थिरता अभियान और छात्र सहभागिता कार्यक्रम में कहा कि भारत 2025 अंत या मार्च 2026 में कार्बन फाइबर का उत्पादन शुरू कर देगा
-बिहार में तीन अरब डॉलर के गैर-ब्रांडेड कपड़ा बाजार की है अपार संभावना: केंद्रीय मंत्री -मधुबनी में लगेगी डाइंग प्रोसेसिंग इंडस्ट्री: केंद्रीय मंत्री संवाददाता, पटना: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को निफ्ट पटना में ध्वज अनावरण, स्थिरता अभियान और छात्र सहभागिता कार्यक्रम में कहा कि भारत 2025 अंत या मार्च 2026 में कार्बन फाइबर का उत्पादन शुरू कर देगा. कार्बन फाइबर का उपयोग अंतरिक्ष, सिविल इंजीनियरिंग और रक्षा क्षेत्र, मोटरस्पोर्ट्स में धातु के विकल्प के रूप में किया जाता है. समान फाइबर, जैसे ग्लास फाइबर , बेसाल्ट फाइबर या प्लास्टिक फाइबर की तुलना में अपेक्षाकृत महंगे हैं. वर्तमान में भारत कोई कार्बन फाइबर नहीं बनाता है. पूरी तरह से अमेरिका, फ्रांस, जापान और जर्मनी जैसे देशों से आयात पर निर्भर है. लेकिन आने वाले समय में भारत इस मामले में आत्मनिर्भर बनेगा. यह नरेंद्र मोदी का युग है. इस मौके पर निफ्ट पटना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया. आने वाला समय में रुपया होगा मजबूत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डॉलर से किसी की इकोनॉमिक नहीं गिरती है. डॉलर से उनकी दादागीरी चलती है. आने वाले समय में भारत के रुपये डॉलर से आगे निकल जायेगा. अभी 22 देशों में भारतीय मुद्रा से कारोबार हो रहा है. टेक्साइल में 167 बिलियन डॉलर का कारोबार हो रहा है. 350 बिलियन पर ले जाने का लक्ष्य है.गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष एक अस्ट्रेलिया पैदा हो रहा है. 10 साल में 21 करोड़ बच्चे पैदा हो गये. इस अनुसार से टेक्सटाइल का बाजार बहुत बड़ा है. निफ्ट में पढ़ने वाले बच्चे इस ओर ध्यान दे सकते हैं. पूरा आसमान खुला है. कृषि के बाद सबसे बड़ा टेक्सटाइल का बाजार है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर 2025 में नीतीश कुमार की सरकार बनती है तो यहां डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट खुलेगा. इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं. कंपनियां बिहार विधान सभा चुनाव का इंतजार कर रही है. क्योंकि कंपनियों का कहना है कि अगर नीतीश सरकार रही तो ठीक है, लेकिन तेजस्वी यादव की सरकार रहेगी तो इंडस्ट्री को भागना पड़ा जायेगा. लेकिन जैसे हो मैं यहां इंडस्ट्री लाने के लिए रास्ते पर हूं. बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए मधुबनी में छह से सात एकड़ जमीन का भी इंतजाम कर दिया है. इसके साथ निफ्ट के स्टूडेंट्स के लिए मंत्री ने फाइबर-2 प्रैशन प्रोटोटाइप मशीन लगाने का भरोसा दिया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विजन नेक्स्ट पहल के महत्व पर जोर दिया, जिसमें देश की आबादी के डेटा के आधार पर फैशन पूर्वानुमान के लिए भारतीय आकार के फिट का उपयोग करने में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला. हर फेस्ट में पर्यटन विभाग करेगा निफ्ट को मदद: नीतीश मिश्रा उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि निफ्ट पटना में जल्द ही ऑडिटोरियम का निर्माण होगा. निफ्ट में आयोजित फेस्ट को पर्यटन विभाग मदद करेगा. फेस्ट के लिए स्टूडेंट्स डायरेक्ट विभाग आकर बात कर सकते हैं. दूसरे राज्यों के पढ़ रहे बच्चे बिहार के लिए आइकॉन बने. उन्होंने छात्रों को सफलता से अधिक उत्कृष्टता को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने मधुबनी में एक रंगाई और प्रसंस्करण इकाई की योजना भी साझा की. कार्यक्रम के दौरान, निफ्ट पटना के कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये, जो आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए उनके समग्र कल्याण में योगदान करते हैं. निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने दोनों गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है