अग्निवीर बनने वाले युवाओं को मिलेगी स्नातक की डिग्री, तीनों सेनाओं ने इग्नू के साथ साइन किया एमओयू

अग्निवीरों के लिए तीन साल का यह कोर्स खास तरह का होगा. इसमें स्किल ट्रेनिंग के आधार पर अग्निवीरों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके साथ ड्यूटी के दौरान अग्निवीर अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 12:35 AM

अग्निपथ योजना के तहत बनने वाले अग्निवीरों का भविष्य और करियर सुरक्षित करने के लिए उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री भी दी जायेगी. यह डिग्री इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) देगा. इसके लिए तीनों सेनाओं ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन किया है. इस कारण से अब अग्निवीर को आसानी से ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट मिल सकेगा.

स्किल ट्रेनिंग के आधार पर किया जाएगा प्रशिक्षित

अग्निवीरों के लिए तीन साल का यह कोर्स खास तरह का होगा. इसमें स्किल ट्रेनिंग के आधार पर अग्निवीरों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके साथ ड्यूटी के दौरान अग्निवीर अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे. अग्निवीरों को स्नातक की डिग्री के लिए 50 प्रतिशत का क्रेडिट स्कोर स्किल ट्रेनिंग (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के जरिये मिलेगा. वहीं, 50 प्रतिशत अंक दूसरे विषयों से भी मिलेगा.

अग्निवीर को स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेंगे

कोर्स को लागू करने को लेकर आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और इग्नू के बीच एमओयू साइन हो चुका है. अग्निवीर को स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेंगे. इसके लिए एनसीइटी और तीनों सेनाओं के बीच भी एमओयू साइन हुआ है. अग्निवीरों को सेवा का पहला वर्ष खत्म होने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा. दूसरे साल बीतने के बाद ग्रेजुएट डिप्लोमा और तीसरा वर्ष खत्म होने के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी.

यूजीसी से मान्यता मिलेगी

इग्नू द्वारा तैयार किया गया कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद और यूजीसी से मान्यता मिलेगी. यूजीसी के तहत यह डिग्री बीए, बीकॉम, बीए (व्यावसायिक), बीए (पर्यटन प्रबंधन) जैसे कोर्स को शामिल करने वाली है. यह पाठ्यक्रम अग्निवीरों के सिविलियन कैरियर को आगे बढ़ाने में मददगार होगा.

Also Read: पटना में दारोगा से लेकर कोर्ट मास्टर तक हो रहे साइबर ठगी के शिकार, खाते से उड़ रहे लाखों रुपये

दीक्षांत समारोह को लेकर लिंक जारी

इग्नू का दीक्षांत समारोह फरवरी में होगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए लिंक जारी कर दिया गया है. दीक्षांत समारोह की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version