Agniveer: दानापुर में अग्निवीर के लिए पहले दिन दौड़े 522 अभ्यर्थी, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई बहाली प्रक्रिया
Agniveer: पटना के दानापुर में आज 20 दिसंबर दिन शुक्रवार से अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो गयी है. यह रैली भर्ती दानापुर के न्यूकेएलपी ग्राउंड चांदमारी मैदान में हो रही है. अग्निवीर के लिए प्रथम दिन 522 अभ्यार्थियों ने दौड़े.
Agniveer in Danapur: बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी मैदान में (Agniveer) अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. शुक्रवार को पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब 522 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. दौड में चयनित अभ्यर्थियों की लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी.
फिजिकल टेस्ट के बाद होगी मेडिकल जांच
अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 50 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि प्रथम दिन पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़े है. शुक्रवार की सुबह करीब 5.45 बजे से दौड़ शुरू हुई.
सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी
गुरुवार की देर रात करीब 2.45 बजे से अभ्यर्थी कतार में लगे गये थे. भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि वे किसी भी बाहरी असामाजिक तत्वों विशेषकर दलालों के झांसे में न आएं. उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से करने के लिए सेना ने छह सैन्य अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. उनकी निगरानी में बहाली प्रक्रिया होगी. फर्जी दस्तावेज लेकर आने वाले अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई होगी. दौड़ मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
Also Read: Teachers Day 2024 : टीचिंग में चुने करियर की बेहतरीन राह