Bihar Train News: बिहार की 3 ट्रेनें फरवरी में रहेंगी रद्द, आधा दर्जन ट्रेनों का रूट चेंज, देखें सूची…
धनबाद-गोमो रेलखंड पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों के रूट में भी बदलाव हुआ है. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.
Bihar Train News: धनबाद-गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के प्रावधान हेतु 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को प्रातः 08.30 बजे से संध्या 05.30 बजे तक 09.00 घंटे के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक किया जायेगा. इस अवधि में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई के परिचालन में बदलाव किये गये हैं.
30 जनवरी, 10 फरवरी व 22 फरवरी को रद्द ट्रेनें
– 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल,
– 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 03503/03504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
– 30 जनवरी, 10 फरवरी व 22 फरवरी को 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
– 10 फरवरी को 3167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
– 22 फरवरी को 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनस-पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
Also Read: बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षार्थी सेंटर पहुंचने से पहले न करें ये भूल, इन निर्देशों की अनदेखी पड़ेगी भारी…
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
– 30 जनवरी और 10 फरवरी को12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा- पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी.
– 08 फरवरी व 20 फरवरी को 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.
इन ट्रेनों का भी बदला रूट
– 29 जनवरी को 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.
– 09 फरवरी को 12330 आनंद विहार टर्मिनस-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.
– 21 फरवरी को 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.
– 21 फरवरी को 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी
भागलपुर रूट पर भी 28 तक ट्रेनों के परिचालन में रहा बदलाव
गौरलब है कि भागलपुर के करीब जमालपुर के पास होने वाले रेलवे के कार्यों के कारण भागलपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में 28 जनवरी तक के लिए बदलाव किया गया था.
Posted By: Thakur Shaktilochan