Indian Railway: रेलवे में भ्रष्टाचार का खुलासा, दो अधिकारियों समेत तीन पर सीबीआइ ने दर्ज की एफआईआर

Indian Railway: आइआरएएस अधिकारी अनुराग गौरव और विकास कुमार के साथ मिलकर आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिषेक कुमार को अनुचित लाभ पहुंचाने के इरादे से आपराधिक साजिश रची.

By Ashish Jha | October 29, 2024 7:34 AM

Indian Railway: पटना. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिंगेशन (सीबीआइ) ने पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) पटना के डिप्टी एफए और सीएओ (निर्माण) अनुराग गौरव, इसीआर के अधिकारी विकास कुमार और आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य को विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है.एफआइआर के अनुसार अधिकारियों ने ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के इरादे से आपराधिक साजिश रची और मेसर्स आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड से रिश्वत लेकर उसके पक्ष में स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी करने के साथ-साथ प्रस्तुत निविदा की स्वीकृति की सुविधा प्रदान की है.

अमित कुमार करेंगे जांच

अनुराग गौरव मूल रूप से टेंगराटोली, ओल्ड सुता फैक्ट्री कैंपस, पिस्का मोड़, हेहल, रांची, झारखंड के निवासी हैं, जबकि विकास कुमार इसीआर के अधिकारी हैं और महेंद्रू घाट, पटना में तैनात हैं.वहीं, अभिषेक कुमार सिंह, मेसर्स आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं और कंकड़बाग के निवासी हैं.सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज करने के बाद अपने डीएसपी अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी है.

क्या है मामला

सीबीआइ को जानकारी मिली की इस्ट सेंट्रल रेलवे(इसीआर) हाजीपुर के 15 करोड़ के टेंडर पैसे पर आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को देने के लिए डिप्टी एफए और सीएओ (निर्माण) अनुराग गौरव, इसीआर के अधिकारी विकास कुमार और कंपनी के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह के बीच सौदा तय हुआ. कंपनी को एलओए भी जारी करने की बात भी हो गयी.अनुराग गौरव ने उसके बाद नौ अक्तूबर को अभिषेक सिंह को व्यक्तिगत रूप से तय रिश्वत के साथ मिलने के लिए कहा.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पटना के कार्यालय में हुई मुलाकात

सीबीआइ के अनुसार नौ अक्तूबर को अभिषेक कुमार सिंह ने श्री गौरव से पटना स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इसके बाद उसी दिन यानी अनुराग गौरव ने इसीआर के एक अधिकारी विकास कुमार से टेंडर बोली की स्वीकृति और पार्टी के पक्ष में एलओए जारी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा. एफआइआर के अनुसार अनुराग गौरव ने विकास कुमार को सूचित किया कि पार्टी द्वारा प्रस्तुत निविदा स्वीकार कर ली गयी है.अभिषेक कुमार सिंह द्वारा प्रतिनिधित्व की गयी कंपनी को एलओए जारी कर दिया गया है.अनुराग गौरव ने अभिषेक कुमार सिंह को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पटना में उनसे मिलने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version