पटना. कोरोना काल समाप्त होने के बाद अभी सभी ट्रेनें चलने लगी हैं. लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन से एक बार फिर से रेलवे ट्रैक लोड बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ होली के त्योहार पर लोगों को जल्दी घर पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. मगर, बदले हालात में एक बार फिर से ट्रेनों की लेट लतीफी शुरू हो गयी है. शनिवार को भी पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें लेट पहुंचीं. श्रमजीवी से लेकर संघमित्रा तक तीन से चार घंटे लेट थीं. स्थिति यह थी कि ट्रेन नंबर 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस के आने का सही समय सुबह 3:15 बजे है. लेकिन यह ट्रेन 9 घंटे 49 मिनट की देरी से करीब एक बजे पटना पहुंची.
ट्रेनों की देरी से होली को लेकर अपने राज्य लौट रहे लोग 12-12 घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं. इससे मुसाफिर काफी परेशान हो रहे हैं. यह स्थिति स्पेशल ट्रेनों के अलावा रोजाना आने वाली ट्रेनों के साथ भी देखने को मिल रहा है. कमोबेश यही स्थिति बाकी ट्रेनों के साथ भी देखने को मिली.
पटना . होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अहमदाबाद और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वापसी में यह गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को दानापुर से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ये होली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद और दानापुर के मध्य नाडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, सुल्तानुपर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी.