लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक अगस्त गया-किऊल रेलखंड व गया-जमालपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. एक अगस्त से छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगी. इसके कारण 31 जुलाई से डेल्हा टिकटघर, गया रेलवे स्टेशन स्थित टिकटघरों में टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जायेगी.
इस संबंध स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन की डिमांड कई दिनों से की जा रही थी. डिमांड को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दी गयी है. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से रेलवे का राजस्व में भी वृद्धि होती है. लॉकडाउन के वजह से रेलवे का राजस्व का काफी घाटा हुआ है.
लेकिन,अब धीरे-धीरे रेलवे का राजस्व में वृद्धि होने लगी है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल दो अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी.
इसके बाद गाड़ी संख्या 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल दो अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra