पंजाब में गन्ना किसानों के आंदोलन की वजह से बिहार आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का आंशिक समापन दूसरे स्टेशनों पर किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन रद्द का टिकट रिफंड होगा.
वहीं नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि परिचालन पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से – 24 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल और 23 अगस्त को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस 04687 को भी रद्द कर दिया गया है.
कृपया ध्यान दें . . .
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण
अमृतसर से 22 अगस्त,2021 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त कर दिया गया है।
जयनगर से 24 अगस्त,2021 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी। pic.twitter.com/HNcbmEwriM
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 22, 2021
– 21 अगस्त को पटना से प्रस्थान करने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल का आंशिक समापन लुधियाना में किया गया .
– 22 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 02356 जम्मू तवी-पटना स्पेशल जम्मूतवी के बदले लुधियाना से पटना के लिए प्रस्थान करेगी
इधर, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के अचानक रविवार को रद्द होने की सूचना पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. यात्री परेशान हो गये. पूछताछ काउंटर व स्टेशन मास्टर कार्यालय का वह चक्कर लगाते रहे. लेकिन रेलकर्मियों ने कहा कि ट्रेन रद्द की सूचना एक दिन पूर्व दी गयी.
यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन के रद्द की सूचना नहीं मिली है. मोबाइल फोन पर भी किसी प्रकार का मैसेज नहीं आया है. इस संबंध में स्थानीय रेल अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी समस्या को लेकर यात्रियों के फोन पर मैसेज नहीं गया है. इस संबंध में सूचना जारी की गयी थी.