Indian Railway: बिहार के इन स्टेशनों पर लगेगी मसाजर मशीन, लोको पायलट और गार्डों को होगा ये फायदा

Indian Railway: ट्रेनों के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्डों की थकान दूर करने के लिए दानापुर रेल डिवीजन के कुछ स्टेशनों पर लेग मसाजर मशीन लगाई जाएगी.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2024 9:29 AM

Indian Railway: ट्रेनों के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्डों की थकान कहीं रेल हादसे का कारण न बन जाए. इसके लिए रेलवे ने स्टेशनों पर उनकी थकान दूर करने की व्यवस्था की है. राजेंद्र नगर टर्मिनल की तरह अब दानापुर मंडल के चार स्टेशनों पर भी थकान मिटाने के लिए ऑटोमेटिक लेग मसाजर मशीन लगाने की कवायद शुरू होगी. इनमें पटना के साथ-साथ बक्सर, आरा, पटना साहिब व दानापुर स्टेशन शामिल हैं.

अपनी थकान दूर कर सकेंगे लोको पायलट और गार्ड

इस मशीन की मदद से लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड अपनी थकान दूर कर सकेंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लगातार 12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद रेलवे के लोको पायलट और गार्डों पर थकान इस कदर हावी हो जाती है कि उन्हें घंटों आराम करना पड़ता है. कई बार कम अंतराल व दूसरी ट्रेन पर ड्यूटी लग जाने के कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता था. पैरों की मांसपेशियों के दर्द से जूझना पड़ता था, लेकिन अब इससे कुछ राहत मिलेगी.

Also Read: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी रद्द, अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा एग्जाम…

रनिंग रूम में लगायी जायेंगी मशीनें

ये मशीनें लोको पायलट और गार्ड रनिंग रूम में लगायी जायेंगी. ड्यूटी ऑफ करने के बाद इन ऑटोमेटिक मशीनों से घुटनों से लेकर पैर के तलवों तक की मसाज होगी. करीब 15 से 20 मिनट बाद इन पर पैरों की मसाज से थकान दूर हो जायेगी. एक वरिष्ठ क्रू कंट्रोलर ने बताया कि रेल प्रशासन ने अभी तक इस तरह की फिटनेस मसाजर मशीन बड़े जंक्शन के रनिंग रूम में ही लगायी थीं. लेकिन अब धीरे-धीरे मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी लगाने की प्रक्रिया की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रोजा आरा, बक्सर जैसे स्टेशनों पर भी रोजाना लगभग 15 से 20 लोकोपायलट व गार्ड आते हैं. ऐसे में इन मशीनों से काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इन मशीनों की संख्या बढ़ायी जायेंगी. इन्हें अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version