Indian Railway News: गंगा की उफान से थम गए रेलवे के पहिए, बिहार के इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन रद्द
indian railway news: रेल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए भागलपुर से मुंगेर और किऊल तक दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 16 किमी लंबे रतनपुर-सुल्तानगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए भागलपुर से मुंगेर और किऊल तक दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली या पहुुंचने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
परिचालन रद्द की गयी स्पेशल ट्रेनें :
-03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन.
-03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन.
-05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें :
– बीते शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 05647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दिनकर ग्राम सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी.
– बीते शुक्रवार दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दिनकर ग्राम सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी.
– शनिवार को गया से प्रस्थान करने वाली 03024 गया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा के रास्ते चलेगी.
वहीं बिहार में 24 घंटे के भीतर नये इलाकों में पानी फैलने से साढ़ तीन लाख नयी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है.लिहाजा शनिवार को बाढ़ प्रभावित कुल आबादी की संख्या 20.41 लाख पहुंच गयी. ये सभी लोग उन्हीं 15 जिलों के हैं जहां बाढ़ का व्यापक असर है. उन जिलों के अब 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हो गयी है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर सात हो गयी.
Also Read: Indian Railway/IRCTC : 75 नयी वंदेभारत ट्रेन चलाएगा रेलवे, पीएम मोदी ने की ये घोषणा
Posted By : Avinish Kumar Mishra