बिहार के रेलयात्री ध्यान दें, इन 5 ट्रेनों का रूट किया गया चेंज, 2 अप्रैल तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी…

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए खास खबर है. 5 ट्रेनों के रुट बदल दिये गये है. दो अप्रैल तक अब ये 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से ही चलेंगी. चेक कर लें ये लिस्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 9:36 AM

Indian Railways: लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर एनआइ का काम शुरू होने के कारण इस रेलखंड खुलने व गुजरने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा है कि दो अप्रैल तक पांच ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा.

12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 

जिन पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है इनमें 29 मार्च व दो अप्रैल को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा.

12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस

27 मार्च व 30 मार्च को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट-वाराणसी के रास्ते किया जायेगा.

13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस

26 मार्च से एक अप्रैल तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- उंचाहार-रायबरेली के रास्ते किया जायेगा.

13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस

26 मार्च से एक अप्रैल तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायबरेली-उंचाहार- फाफामऊ-जंघई के रास्ते किया जायेगा.

Also Read: Petrol Diesel Price Hike: बिहार के 25 जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये के पार, जानिये सबसे महंगा कहां
पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस

27 मार्च, 29 मार्च व एक अप्रैल को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा.

स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर- गोरखपुर-मुरादाबाद-लुधियाना-जालंधर सिटी के रास्ते सोमवार को सहरसा से अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

सहरसा से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह 08:45 बजे खुल कर 09:01 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 09:11 बजे कोपरिया, 10:03 बजे मानसी, 10:15 बजे खगड़िया, 10:34 बजे लखमिनिया, 10:54 बजे बेगुसराय, 11:25 बजे बरौनी जं, 11:54 बजे बछवारा, 12:09 बजे विद्यापतिधाम, 12:21 बजे मोहिउद्दीननगर, 12:36 बजे शाहपुर पटोरी, 12:48 बजे मेहनार रोड, 12:59 बजे देसरी, 13:20 बजे अक्षयवट राय नगर, 14:05 बजे हाजीपुर, 14:20 बजे सोनपुर, 14:41 बजे दीघवारा, 15:55 बजे छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते मंगलवार को शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version