Indian Railway: बिहार में 4 लाख बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 31 करोड़, दानापुर मंडल रहा अव्वल

Indian Railway: पूर्व मध्य रेल के चालू वित्तीय वर्ष कुल 4 लाख 87 हजार बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. रेलवे में इनसे जुर्माने के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख वसूला गया.

By Ashish Jha | May 16, 2024 12:33 PM
an image

Indian Railway: पटना. पूर्व मध्य रेल के चालू वित्तीय वर्ष के एक अप्रैल से 14 मई तक अनियमित यात्रा के कुल 4 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आए, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख वसूला गया. इसके लिए पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के फलस्वरूप रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की है. पूरे भारत में यह बेटिकट यात्रियों से यह सर्वाधिक वसूली है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर मंडल, सोनपुर मंडल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल, समस्तीपुर मंडल और धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. करीब डेढ़ माह में रेलवे ने चार लाख से ज्यादा बेटिकट यात्रियों से लगभग 31 करोड़ 55 लाख रुपये वसूला गया. रेलवे यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

दानापुर मंडल में सबसे अधिक मिले बेटिकट

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जांच अभियान के दौरान दानापुर मंडल में लगभग 1 लाख 23 हजार लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़ा गया. इनसे दंडस्वरूप लगभग 07.67 करोड़ रूपए रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. इसी तरह सोनपुर मंडल में एक लाख 12 हजार लोगों से 07.32 करोड़ रूपए, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल में 86 हजार 500 लोगों से 5.45 करोड़ रूपए दंडस्वरूप प्राप्त हुए , जबकि समस्तीपुर मंडल में एक लाख से अधिक लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिसने 7.46 करोड रूपए़ तथा धनबाद मंडल में 65 हजार से अधिक लोगों से 3.69 करोड़ की राशि प्राप्त हुई.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

रेलवे टिकट लेकर यात्रा करने की कर रही गुजारिश

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्री पकड़े गए हैं. इसे जुर्माना के रूप में 31 करोड़ से अधिक राशि की वसूली की गई है. रेल यात्रियों से गुजारिश भी है कि बिना टिकट रेल का सफर न करें. अन्यथा जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी. सीपीआरओ ने बताया कि आज दानापुर मंडल में बिना टिकट के 290 यात्री को पकड़े गये हैं. गुलजारबाग स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों को 5 मिनट अतिरिक्त ठहराव को लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ आरपीएफ द्वारा संयुक्त सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसके दौरान 290 यात्रियों को बिना टिकट अनियमित यात्रा के आधार पर पकड़ा गया है. जुर्माना के रूप में 87,285 वसूला गया है. यह अभियान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया गया.

Exit mobile version