Indian Railway: पटना. गर्मी को देखते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण ट्रेनों के कोचों में बदलाव करने की योजना बनायी है. यात्रियों की मांग को देखते हुए लंबी दूरी की करीब आधा ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या में इजाफा किया जायेगा. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों का राहत मिलेगी. एसी क्लास में वेटिंग टिकट से भी काफी हद तक सहूलियत होगी. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक विक्रमशिला, भागलपुर-एलटीटी, पाटलिपुत्र-एलटीटी, फरक्का-एलटीटी समेत कुछ ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या एक-एक बढ़ायी जायेगी.
दानापुर से पुणे व मुंबई के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में दानापुर व समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के लिए एक-एक जोड़ी और दानापुर से पुणे के लिए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) -दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
एलटीटी से 29 जून तक हर सोमवार व शनिवार को 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह दानापुर से 30 जून तक हर मंगलवार व रविवार को 18:15 बजे खुलकर अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी व कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन
पुणे से 24 जून तक हर सोमवार को 19:55 बजे खुलकर बुधवार को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 26 जून तक हर बुधवार को 06:30 बजे खुलकर गुरुवार को 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर पर रुकेगी.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
पुणे से 11 व 14 अप्रैल और 02 व 05 मई को 06:30 बजे खुलकर अगले दिन 12:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 12 व 15 अप्रैल और 03 व 06 मई को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:45 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड स्टेशनों पर रुकेगी.