Bihar Railway: गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी

Bihar Railway: बेतिया में रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलेगी. अगले तीन से चार माह में परिचालन शुरू हो जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | February 9, 2025 11:21 PM

Bihar Railway: गोरखपुर से पटना वाया बेतिया वंदे भारत ट्रेन चलेगी. अगले तीन-चार माह में नयी रैक आने के साथ ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. रेल, सूचना प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा बेतिया में की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में पूरे देश में रेलवे का अमूलचूल परिवर्तन हो जायेगा. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का भविष्य बना रहे हैं. इसी का एक नमूना देश में रेलवे की आधारभूत संरचना में विकास है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि बिहार एक विकसित राज्य बने. वह रविवार को बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के समपार संख्या 2 पर छावनी में 103.36 करोड़ से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

बिहार में 95 हजार करोड़ से होगा रेलवे का विकास

केंद्रीय मंत्री ने सभा में आयीं महिलाओं से रिमोट दबवाकर ओवरब्रिज का उद्घाटन कराया. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि आज से दस वर्ष पहले जहां बिहार को रेलवे के विकास के लिए 1132 करोड़ मिलते थे, अब बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गया है. बिहार में रेलवे के विकास के लिए कुल परियोजनाओं पर 95 हजार 566 करोड़ की योजना है. इसके तहत रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन, रेलवे का दोहरीकरण आदि शामिल है.

बिहार में रेल लाइन के विस्तार की योजना

रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक की रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 4553 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसका भी कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 2014 के बाद 1832 किलोमीटर रेलवे ट्रेक का निर्माण किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे देश में संपूर्ण रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण कर लिया गया है. बिहार में भी नयी रेल लाइन के विस्तार की योजना है: इसपर कार्य किया जा रहा है.

Also Read: बिहार के सभी सरकारी ITI छात्रों के लिए हर साल आयेंगी 20 से अधिक कंपनियां, विदेशों में भी नौकरी का मिलेगा मौका

Next Article

Exit mobile version