Loading election data...

पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और गंगासागर बरौनी से होगी रवाना, बाढ़ के खतरे के बीच रेलवे का ऐलान, कई ट्रेनें रद्द

Indian Railways latest news: परिचालन बंद होने के कारण इस रूट में यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोरोना के कारण बस के भाड़े से यात्री परेशान हैं. ऐसे में सस्ते किराये की सुविधा वाली रेलवे सेवा पूरी तरह बंद हो गई है

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2021 6:06 PM
an image

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट थलवारा के पास ट्रेन सेवा पूरी तरह दूसरे दिन भी बंद रही. इस दौरान रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति को क्रांति एक्सप्रेस को सीतामढ़ी होकर परिचालित करने का निर्णय किया गया है. जबकि पवन एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना किया जायेगा. वहीं जानकी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. गंगासागर एक्सप्रेस को बरौनी तक लाया जायेगा.

परिचालन बंद होने के कारण इस रूट में यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोरोना के कारण बस के भाड़े से यात्री परेशान हैं. ऐसे में सस्ते किराये की सुविधा वाली रेलवे सेवा पूरी तरह बंद हो गई है. वहीं इस बाबत सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से पुल की 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जल स्तर घटने का इंतजार भी किया जा रहा है. जिसे ट्रेन सेवा वापस पटरी पर आ सके.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट व थलवारा स्टेशन के बीच बाढ़ का पानी आने के कारण पटना-जयनगर, राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा सहित 13 ट्रेनें गुरुवार व शुक्रवार को रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री सुरक्षा व संरक्षा के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

रद्द रहनेवाली ट्रेनें

03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल–सहरसा,03227 सहरसा–राजेंद्र नगर टर्मिनल,05550 पटना–जयनगर,05549 जयनगर–पटना,05554 जयनगर–भागलपुर,05589 समस्तीपुर–दरभंगा,05590 दरभंगा–समस्तीपुर,05593 समस्तीपुर–जयनगर,05594 जयनगर–समस्तीपुर,05283 मनिहारी–जयनगर,05284 जयनगर–मनिहारी, 03225 जयनगर–राजेंद्र नगर टर्मिनल,05553 भागलपुर–जयनगर व 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल–जयनगर स्पेशल ट्रेन.

Also Read: Bihar Flood: गंडक नदी के रौद्र रूप से गोपालंगज में तबाही, 10 हजार से अधिक घरों में घुसा बाढ़ का पानी

ट्रेनों का आंशिक समापन

03185 सियालदह–जयनगर व 07007 सिकंदराबाद–दरभंगा का आंशिक समापन बरौनी, 04650 अमृतसर–जयनगर व 01033 पुणे–दरभंगा का समस्तीपुर, 04652 अमृतसर–जयनगर व 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर का मुजफ्फरपुर में होगा.

Exit mobile version