Bihar News: बिहार की ट्रेनों में पांच दिनों के अंदर दो बड़ी घटना, लूटपाट करके बदमाशों ने यात्रियों को मारी गोली

Bihar News: बिहार की ट्रेनों में लूटपाट की नीयत से बदमाश बेखौफ होकर चढ़ रहे हैं और लूट का विरोध करने पर यात्री को गोली मारने से भी नहीं हिचकते. जानिए इन दो घटनाओं को...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 21, 2024 2:43 PM

Bihar News: बिहार में पांच दिनों अंदर अपराध की दो ऐसी घटनाएं सामने आयी है जिसने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है. सवाल ट्रेन के अंदर सुरक्षा को लेकर है. दरअसल, एक के बाद एक करके दो घटनाएं सामने आयी हैं जिसमें बेखौफ होकर बदमाश ट्रेन के अंदर घुसे. ये बदमाश हथियार से लैश थे और इन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दिए. लूट का विरोध करने पर यात्री को गोली मारने से भी ये नहीं हिचके. पहले सहरसा-मानसी रेलखंड पर और अब दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन के पास ये घटना हुई है.

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूट के बाद यात्री को मारी गोली

बिहार में ट्रेन के अंदर लूटपाट की घटना लगातार सामने आ रही है. शनिवार की रात को दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन के पास अपराधियों ने तांडव मचाया. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में हथियारबंद बदमाश घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी. राजेंद्रनगर से ट्रेन खुली तो सदिसोपुर स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रूकी, पांच अपराधी हथियार के साथ ट्रेन में सवार हो गए. एस-2 बोगी में लूटपाट करने लगे. लूट का विरोध जब वाराणयी के मडुआडीह निवासी कृष्ण मोहन उपाध्याय ने की तो उसे गोली मार दी.

ALSO READ: Bihar News: कश्मीर में आतंकी हमले से मधेपुरा का दो घर उजड़ा, परिवार के मुखिया की हत्या से मचा कोहराम

समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उक्त यात्री के दाहिने हाथ में गोली मार दी. फायरिंग से बोगी में अफरातफरी मच गयी. अपराधी चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन से कूदकर भाग गए. वहीं इससे ठीक पहले सहरसा-मानसी रेलखंड पर ऐसी घटना घटी थी. मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच कोपरिया स्टेशन के पास एक यात्री को ट्रेन में गोली मार दी गयी थी. खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमारा घाट वार्ड 2 निवासी रणवीर सदा अपनी पत्नी की दवा लेने पटना जा रहे थे. समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से वो बख्तियारपुर तक की यात्रा कर रहे थे. कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन आधे घंटे रूकी. ट्रेन के खुलते ही दो बदमाश बोगी में चढ़े और उक्त यात्री के पास से मोबाइल छीनने लगे.

लूट का विरोध करने पर यात्री को मारी गोली

जब रेल यात्री ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली रणवीर सदा के गलफर के पास लगी और आर-पार हो गयी. गेट के पास ही वो बेहोश होकर गिर गए थे.इस दौरान अपराधी उससे मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गया.खून से लथपथ ही वो ट्रेन में पड़ा रहा. सिमरी बख्तियारपुर पहुंचकर उसे होश आया तो अस्पताल पहुंचा. इधर, कोपरिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री को गोली मारने के मामले में मानसी जीआरपी ने कई अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version