भागलपुर रूट की कई ट्रेनों का समय बदला, विक्रमशिला-इंटरसिटी और वंदे भारत का भी नया शेड्यूल जानिए…
Bihar Train News: भागलपुर रूट की कई ट्रेनों का समय बदल गया है. विक्रमशिला एक्सप्रेस और वंदे भारत समेत कई प्रमुख ट्रेनों की टाइमिंग बदली है. देखिए पूरी लिस्ट...
Bihar Train News: बिहार की कई ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है. एक जनवरी 2025 से भागलपुर से खुलने वाली कई एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें नए समय सारिणी के अनुसार चलेंगी. इसमें भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस व वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं. इसकी जानकारी मुख्यालय ने पत्र जारी कर दी है.
विक्रमशिला और वंदे भारत का भी समय बदला
नयी समय सारिणी के अनुसार, विक्रमशिला एक्सप्रेस अब दोपहर 12 बजे के बदले पांच मिनट पहले 11:55 बजे भागलपुर से रवाना होगी. वहीं भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब 03:20 के बदले 15 मिनट पहले दोपहर में 3 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी. वहीं हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन 15 मिनट पहले दिन में 01:50 बजे आयेगी.
ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर में कब से चलेगी शीतलहर? जानिए 1 जनवरी तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम
सूरत और इंटरसिटी का भी बदला समय, जनसेवा भी नये शेड्यूल से खुलेगी
22948 सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने समय से पांच मिनट बाद 6 बजकर 50 मिनट पर भागलपुर से खुलेगी. वहीं 13401 दानापुर इंटरसिटी सुबह 5 बजकर 30 मिनट के बदले अब 5 मिनट पहले 05:25 बजे खुलेगी. 13419 जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 2:05 पर रवाना होगी.
प्रमुख ट्रेनों का समय बदला
कवि गुरु एक्सप्रेस हावड़ा से अब 10:40 के बदले 35 मिनट पहले 10:05 पर खुलेगी और रात 8 बजकर 35 मिनट पर जमालपुर पहुंचेगी. हमसफर एक्सप्रेस अब गोड्डा से 2:10 बजे खुलेगी और 8:10 पर किऊल पहुंचेगी. देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस अब देवघर से 5 मिनट पहले यानी 8 बजे रवाना की जाएगी. वहीं दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी अब किऊल से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. पहले यहां से यह ट्रेन 9 बजकर 7 मिनट पर खुलती थी.
कहां से ले सकते हैं ट्रेनों की जानकारी?
इसी तरह इन ट्रेनों के समय में बदलाव मुंगेर, जमालपुर, मालदा, किऊल जैसे स्टेशनों में किया गया है. ट्रेनों के समय में बदलाव की सारी जानकारी सेंट्रल रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के एनटीइएस (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) से ली जा सकती है.
किन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव?
- 73446 भागलपुर-हंसडीहा डेमू शाम 07:58 पर खुलेगी
- 73420 भागलपुर-साहिबगंज डेमू सुबह 11:10 पर खुलेगी
- 73402 भागलपुर-गोड्डा डेमू सुबह 35 मिनट बाद 11:05 पर खुलेगी
- 73420 भागलपुर-साहिबगंज डेमू सुबह 11:10 बजे खुलेगी
- 73448 भागलपुर-बांका डेमू- शाम 05:05 पर खुलेगी
- 73435 भागलपुर-जमालपुर डेमू रात 10 बजे खुलेगी
- 73444 भागलपुर-हंसडीहा डेमू दोपहर 12:45 पर खुलेगी
- भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 2:05 में खुलेगी