13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ खत्म, अब काम पर लौटने का टेंशन, रेलवे ने की इन स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था, देखें लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया. शुक्रवार 8 नवंबर को बिहार के विभिन्न स्टेशनों से तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें खुलेंगी.

Indian Railways: पटना. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्वछठ पूजा का शुक्रवार को समापन हो गया है. त्योहार पर घर आए दूसरे राज्यों में काम करने बिहार के लोग अब वापस काम पर लौटने की तैयारी में हैं. छठ पूजा के बाद पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा समेत अन्य शहरों से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत अन्य जगहों के लिए नियमित ट्रेनों में टिकट खाली नहीं हैं. यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया. शुक्रवार 8 नवंबर को बिहार के विभिन्न स्टेशनों से तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें खुलेंगी.

पटना जंक्शन से चलनेवाली स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 03215 पटना-थावेस्पेशल वाया- पाटलिपुत्र, दिघवारा, गोपालगंज, दोपहर 12.10 बजे
  2. ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल- वाया डीडीयू, प्रयागराज, रात 8.10 बजे
  3. ट्रेन नंबर 09344 पटना-अंबेडकर नगर स्पेशल वाया- प्रयागराज, सतना, दमोह, रात 9.30 बजे
  4. ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल वाया- डीडीयू, कानपुर, आगरा फोर्ट, कोटा, रात 10.30 बजे

दानापुर से रवाना होनेवालीं स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल वाया- प्रयागराज छिवकी, सतना, रात 9.30 बजे
  2. ट्रेन नंबर 03241 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल वाया- जबलपुर, नागपुर, काटपाडी, दोपहर 3 बजे
  3. ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल वाया- प्रयागराज छिवकी, नागपुर, रामगुंडमगुं , रात 10.30 बज बजे
  4. ट्रेन नंबर 01144 दानापुर- मुंबई एलटीटी स्पेशल वाया- प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल, रात 9.30 बजे
  5. ट्रेन नंबर 06260 दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल वाला- जबलपुर, नागपुर, काजीपेट, रात 8.50 बजे

बरौनी से चलनेवालीं स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 09068 बरौनी- उधना स्पेशल वाया- छपरा, प्रयागराज, ग्वालियर, रात 11.45 बजे
  2. ट्रेन नंबर 04645 बरौनी- जम्मूतवी स्पेशल वाया- हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना, दोपहर 3.15 बजे
  3. ट्रेन नंबर 06060 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल वाया- जसीडीह, धनबाद, रांची, विजयवाड़ा, रात 11.45 बजे
  4. ट्रेन नंबर 04720 बरौनी- हिसार स्पेशल वाया- पाटलिपुत्र, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली, दोपहर 2 बजे

बिहार के अन्य स्टेशनों से खुलनेवालीं ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 05219 मुजफ्फरपुर- दिल्ली आनंद विहार स्पेशल वाया- पाटलिपुत्र, प्रयागराज, शाम 6 बजे
  2. ट्रेन नंबर 07008 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल वाया- हाजीपुर, पाटलिपुत्र, प्रयागराज छिवकी, नागपुर, शाम 7.15 बजे
  3. ट्रेन नंबर 01044 समस्तीपुर- मुंबई एलटीटी वाया- पाटलिपुत्र, प्रयागराज छिवकी, नासिक रोड, रात 11.20 बजे
  4. ट्रेन नंबर 02397 गया- दिल्ली आनंद विहार स्पेशल वाया- सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, दोपहर 2.15 बजे
  5. ट्रेन नंबर 05585 रक्सौल- मुंबई एलटीटी स्पेशल वाया- दरभंगा, पटना, प्रयागराज छिवकी, भुसावल, शाम 4.55 बजे
  6. ट्रेन नंबर 04031 सहरसा-दिल्ली आनंद विहार स्पेशल वाला- रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद, दोपहर 1 बजे
  7. ट्रेन नंबर 04057 मुजफ्फरपुर-दिल्ली आनंद विहार स्पेशल वाया- गोरखपुर, लखनऊ, रात 11 बजे
  8. ट्रेन नंबर 03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल वाया- बरौनी, किऊल, झाझा, रात 11.30 बजे
  9. ट्रेन नंबर 04673 जयनगर- नई दिल्ली स्पेशल वाया- पटना, प्रयागराज, शाम 6 बजे

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें