29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : दिसंबर तक पूरा होगा हाजीपुर-बछवाड़ा रेललाइन के दोहरीकरण का काम, जानिये इस साल पूरी होंगी रेलवे की कौन परियोजना

निर्मली–सरायगढ़ नयी लाइन परियोजना 22 किमी (कोसी पुल सहित), जयनगर–बिजलपुरा 52 किमी आमान परिवर्तन व सात किमी कटरिया–कुरसेला पैच डबलिंग कार्य पूरा होगा.

पटना. जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि दिसंबर तक हाजीपुर-बछवाड़ा 72 किमी रेललाइन के दोहरीकरण का काम पूरा होगा.

इसके अलावा निर्मली–सरायगढ़ नयी लाइन परियोजना 22 किमी (कोसी पुल सहित), जयनगर–बिजलपुरा 52 किमी आमान परिवर्तन व सात किमी कटरिया–कुरसेला पैच डबलिंग कार्य पूरा होगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किऊल आरआरआइ, कोसी ब्रिज सहित अन्य लंबित कार्य पूरा किया गया.

झाझा और प्रधानखूंटा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच गति सीमा में वृद्धि हुई. 2020–21 में दानियां–रांची दोहरीकरण, बख्तियारपुर-बाढ़ तीसरी लाइन, इस्लामपुर–नटेसर, घोसवर–वैशाली, सरायगढ़-आसनपुर कुपहा नयी लाइन पूरी हुई.

बजट 2021–22 में पूर्व मध्य रेल हेतु प्रावधान

  • नयी लाइन परियोजना-3944.5 करोड़

  • आमान परिवर्तन कार्य -390 करोड़

  • दोहरीकरण परियोजना- 3035 करोड़

  • यात्री सुविधाओं के विकास-487.66 करोड़

  • सड़क संरक्षा कार्य-389 करोड़

  • रेल पथ नवीकरण-580 करोड़

  • पुल संबंधित कार्य -72 करोड़

  • वर्कशाॅप – 135 करोड़

  • यातायात सुविधा -25 करोड़

मीठापुर आरओबी का काम जल्द शुरू होगा

पटना में मीठापुर आरओबी (पटना-गया रेललाइन पर)बनाने का काम जल्द शुरू होगा. चेन्नई की एजेंसी को इसका काम मिला है. कर्व डिजाइन को अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होगा. इसके बनने के बाद बेली रोड से बाइपास की ओर जाना आसान हो जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें