पटना जंक्शन पर अब मेट्रो की तरह रेलवे कार्ड से ले सकेंगे टिकट, लाइन में खड़े रहने की समस्या होगी खत्म
पटना जंक्शन समेत राजधानी के अन्य स्टेशनों पर अब सामान्य टिकट के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. मेट्रो कार्ड की तरह ही अब बिना टिकट काउंटर पर लाइन में लगे रेलवे के कार्ड से टिकट लिया जा सकेगा.
रेलवे (Indian Railways) की तरफ से अब एक नयी सुविधा बिहार के स्टेशनों पर मुहैया करायी जाएगी. जिसके बाद यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी कतार में लगने की जरुरत नहीं होगी और सहूलियत मिलेगी. मेट्रे स्टेशनों की तर्ज पर ही अब रेलवे भी यात्रा कार्ड की सुविधा देने जा रही है. पटना जंक्शन समेत राजधानी के प्रमुख स्टेशनों पर पहले ये सुविधा शुरू की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कार्ड की सुविधा दी जाएगी. टिकट के लिए लंबी कतार लगने के बजाय अब इसी कार्ड के जरिये मशीन से ही टिकट ले सकेंगे. इसके लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत पहले पटना जंक्शन से की जाएगी.
पटना जंक्शन पर टिकट मशीन लगाने के बाद फिर राजधानी के प्रमुख स्टेशनों पर इसे लगाने की तैयारी है. राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ जल्द ही मिलेगा. ऐसा अनुमान है कि नये साल में पहले या दूसरे महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है.
जानकारी के अनुसार, मेट्रो कार्ड के तरह ही एक कार्ड रेलवे मुहैया कराएगी. जिसे रिचार्ज करने की जरुरत यात्रियों को होगी. जिस स्टेशन का टिकट लिया जाएगा उस कार्ड से उतनी राशि काट ली जाएगी. प्रारंभ और गंतव्य स्टेशन का विकल्प भी मशीन में सेट रहेगा जो यात्रियों के फीड किये गये डाटा के हिसाब से सामने आएगा. यानी अब मिनट भर में टिकट ले सकेंगे.
पटना जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट की कुल छह मशीनें लगेंगी. मंदिर छोर पर बने टिकट घर के ऊपर तीन मशीनें लगेंगी. दो मशीन करबिगहिया छोर में पूछताछ काउंटर के पास तो एक मशीन प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास रखा जाएगा. दानापुर मंडल के तीन स्टेशनों पर ऐसी नौ मशीनें लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन के कोटे की मशीन आ चुकी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan