19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बिहार से दिल्ली-मुंबई जाना हुआ आसान, नियमित ट्रेनों में वेटिंग हुई कम

Indian Railways: होली में ट्रेनों को लेकर जो मारामारी थी वो अब कम हो गयी है. बिहार से मुंबई और दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में वेंटिंग काफी नीचे आ चुकी है. गर्मी छ्ट्टी तक अब इसके ऊपर चढ़ने की संभावना कम है.

Indian Railways: पटना. होली के करीब दो सप्ताह बाद नियमित ट्रेनों से दिल्ली, मुंबई जाने-आने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गयी है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट घटने लगी, जिससे यात्रियों को कन्फर्म सीटों की उम्मीद जग गयी है. ऐसे में 10 दिन पहले मुंबई जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर में जहां 110 से अधिक वेटिंग मिल रही थी, वहीं अब आरएसी टिकट मिलने लगे हैं. हालांकि, अब भी किसी भी महत्वपूर्ण नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, मुंबई व दिल्ली की ट्रेनों में एसी में सीट तो खाली है, लेकिन पुणे, वास्गोडिगामा, कोटा, आजिमाबाद आदि जाने वाले यात्रियों को वेटिंग मिल रही है. जानकारों की मानें, तो गर्मी की छुट्टी में संबंधित ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए गर्मी में इन ट्रेनों में वेटिंग अधिक होने लगती है. अगले 30 मई तक 50 तक वेटिंग चल रही है.

अब गर्मी की छुट्टी में होगी मारामारी

होली के दौरान दिल्ली व मुंबई से बड़ी संख्या में यात्री पटना आये थे. इसके बाद से लगातार लंबी वेटिंग शुरू हो गयी. खासकर दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति व विक्रमशिला जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग 180 से 200 के पार पहुंच गयी थी. अब इन ट्रेनों में वेटिंग घटी है. हालांकि, दूसरी ओर गर्मी की छुट्टी को देखते हुए यात्रियों ने अभी से टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. ऐसे में रेलवे अनुमान लगा रही है कि अगले 15 दिनों में होली की तरह ही नियमित ट्रेनों में सीटें भर जायेंगी.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस : नौ अप्रैल को स्लीपर क्लास में 70 व थर्ड एसी में 18, 10 अप्रैल को स्लीपर में 64, थर्ड एसी में 15, 11 अप्रैल को स्लीपर में 45, थर्ड एसी में नौ, 12 अप्रैल को स्लीपर में 50, थर्ड एसी में 14, 13 अप्रैल को स्लीपर में 49, थर्ड एसी में 20, 14 अप्रैल को स्लीपर में 50, थर्ड एसी में 29, 15 अप्रैल को स्लीपर में 64, थर्ड एसी में 18 वेटिंग चल रही है.

पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस : नौ अप्रैल को स्लीपर क्लास में 30, थर्ड एसी में आरएसी 17, 10 अप्रैल को स्लीपर में 15, थर्ड एसी में 18, 11 अप्रैल को स्लीपर में 15, थर्ड एसी में आरएसी 10, 12 अप्रैल को स्लीपर में 43, थर्ड एसी में आरएसी 40, 13 अप्रैल को स्लीपर में 48, थर्ड एसी में आरएसी 18, 14 अप्रैल को स्लीपर में 52, थर्ड एसी में 18, 15 अप्रैल को स्लीपर में 87, थर्ड एसी में 20 वेटिंग चल रही है.

पटना-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस : नौ अप्रैल को थर्ड एसी में 12, 10 अप्रैल को नौ, 11 अप्रैल को 12, 12 अप्रैल को 11, 13 अप्रैल को आठ, 14 अप्रैल को नौ और 15 अप्रैल को पांच वेटिंग है.

पटना-अजिमाबाद एक्सप्रेस : 10 अप्रैल को स्लीपर में 55 व थर्ड एसी में 18, 12 अप्रैल को स्लीपर में 53 व थर्ड एसी में एक, 17 अप्रैल को स्लीपर में 43 व थर्ड एसी में छह, 19 अप्रैल को स्लीपर में 49 और थर्ड एसी में 15, 24 अप्रैल को स्लीपर में 76 व थर्ड एसी में 40 वेटिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें