Indian Railways दुर्ग पूजा खत्म होते ही पटना जंक्शन से विभिन महानगरो की ओर जाने और पटना आने वाली ट्रेनों में सोमवार को जोरदार भीड़ देखने को मिली. जनरल और स्लीपर के साथ साथ एसी बोगी भी ठसाठस भड़ा रहा. इस कारण सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी देखने को मिली. खासकर दशहरा के बाद स्टेशनों पर लोकल यात्रयों की संख्या मे बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें.. दीपावली व छठ में दिल्ली से घर आना हुआ आसान, चलेगी वंदेभारत व तेजस
त्योहार पर अपने घर आये लोग अब वापस काम पर जाने के लिए तैयार है. ऐसे मे रेलवे स्टशन पर लोकल यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है. हालत यह है कि लोगों को ट्रेनों में खड़े होकर ही पटना, दानापुर आदि स्टेशनों तक का सफर करना पड़ रहा है.