15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बिहार में 25 फरवरी से 6 दिनों तक रद्द रहेंगी दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

बछवारा स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 25 फरवरी से 2 मार्च दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें शामिल है. इस संबंध में हाजीपुर के सीपीटीएम ने पत्र जारी किया है. इसमें ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी गयी है. स्थानीय जंक्शन पर इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

बछवारा स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 25 फरवरी से 2 मार्च तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें शामिल है. इस संबंध में हाजीपुर के सीपीटीएम ने पत्र जारी किया है. इसमें ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी गयी है. स्थानीय जंक्शन पर इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

ये ट्रेनें की गयीं रद्द

– 23 फरवरी से दो मार्च तक 02563 सहरसा नयी दिल्ली स्पेशल

– 26 व 28 फरवरी को 02553 सहरसा नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

– 27 फरवरी व एक मार्च को 02554 नयी दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस

– 26 फरवरी को 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल

– 28 फरवरी से 2 मार्च तक 03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस

– 28 फरवरी से 2 मार्च तक 03420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस

– 28 फरवरी को 05028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस

– 28 फरवरी को 05048 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस

– 01 मार्च को 05027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

– 01 मार्च को 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस

– 01 मार्च को 05047 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी

– 24, 26 व 27 फरवरी को 04185 ग्वालियर बरौनी स्पेशल शॉर्ट टर्मिनेट समस्तीपुर

– 25, 27 व 28 फरवरी को 04186 बरौनी ग्वालियर शॉर्ट टर्मिनेट समस्तीपुर

– 27 फरवरी को 03021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट बरौनी

– 28 फरवरी को 03022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट बरौनी

Also Read: बिहार के इन ढाई दर्जन कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की होगी नियुक्ति, खोले जायेंगे 32 नये कॉलेज
आज से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्री एनआई कार्य

जंक्शन पर सालों इंतजार के बाद मंगलवार से प्री एनआई कार्य शुरू किया जायेगा. यह कार्य 16 से 24 फरवरी तक किया जायेगा. इसके अलावा आगे कार्य भी किया जायेगा. अगले फेज में एनआई कार्य किया जायेगा. सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता समेत मंडल के तमाम बड़े अधिकारियों ने सोमवार को सुबह से दोपहर तक निरीक्षण किया. इसके बाद स्थानीय स्तर पर तैयार शुरू हो गयी है. सुबह से ब्लॉक लेकर कार्य किया जायेगा. इसमें टीम तैयार किया गया है.

By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें