Indian Railways News: बिहार आने-जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, यात्रा करने से पहले जा लें नया टाइम शेड्यूल
Indian Railways/IRCTC News: यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. पूर्ण आरक्षित श्रेणी की इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड- 19 के मानकों का पालन करना होगा. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेनें न्यू जलपाई गुड़ी–अमृतसर, आनन्द विहार टर्मिनस–बापूधाम मोतिहारी, अमृतसर–जयनगर और आनन्द विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी स्टेशन के बीच चलायी जा रही हैं.
Indian Railways/IRCTC News: यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. पूर्ण आरक्षित श्रेणी की इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड- 19 के मानकों का पालन करना होगा. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेनें न्यू जलपाई गुड़ी–अमृतसर, आनन्द विहार टर्मिनस–बापूधाम मोतिहारी, अमृतसर–जयनगर और आनन्द विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी स्टेशन के बीच चलायी जा रही हैं. बिहार आने-जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
न्यू जलपाई गुड़ी–अमृतसर कर्मभूमि स्पेशल
1). 02407 न्यू जलपाई गुड़ी–अमृतसर कर्मभूमि स्पेशल 09 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाई गुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 17.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 02408 अमृतसर–न्यू जलपाई गुड़ी 04 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन न्यू जलपाई गुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी.
आनन्द विहार टर्मिनस–बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी
2). 04010 आनन्द विहार टर्मिनस–बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे छूटकर दूसरे दिन 19.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में 04009 बापूधाम मोतिहारी–आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 06 दिसम्बर से प्रत्येक रविवार को बापूधाम मोतिहारी से 21.12 बजे छूटकर अगले दिन 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
अमृतसर–जयनगर शहीद विशेष गाड़ी
3). 04674 अमृतसर–जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04673 जयनगर–अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 16.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से नहीं उड़ेंगी 11 जोड़ी फ्लाइटें, कई विमानों का शेड्यूल भी होगा चेंज
अमृतसर–जयनगर विशेष गाड़ी
4). 04650 अमृतसर–जयनगर विशेष गाड़ी 02 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04649 जयनगर–अमृतसर विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 16.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
आनन्द विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी विशेष गाड़ी
5). 04006 आनन्द विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर 20.20 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में 04005 सीतामढ़ी–आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन सीतामढ़ी से 02.30 बजे प्रस्थान कर 04.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
Posted by: Thakur Shaktilochan