Indian Railways: नवादा से पावापुरी रेल लाइन को हरी झंडी, पटना और दिल्ली की राह होगी आसान

Indian Railways: सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये की राशि रेल मंत्रालय ने स्वीकृत की है. नई रेल लाइन बनने से संसदीय क्षेत्र नवादा देश और राज्य की राजधानी दोनों से सीधा जुड़ जाएगा.

By Ashish Jha | October 18, 2024 7:21 AM

Indian Railways: पटना. बिहार के नवादा से पावापुरी तक नई रेल लाइन को हरी झंडी मिल गयी है. अब पटना से दिल्ली जाने की राह लोगों के लिए आसान होगी. खासकर जैन तीर्थयात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. नवादा से पावापुरी के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी मिल गई है. भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस बात की जानकारी दी है. विवेक ठाकुर ने पिछले दिनों हुई मुलाकात के दौरान उनसे नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन के निर्माण के लिए प्राथमिकता के साथ आग्रह किया था. जिस पर रेल मंत्री ने नई
रेल लाइन के निर्माण की दिशा में ठोस आश्वासन दिया था.

फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख आवंटित

सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये की राशि रेल मंत्रालय ने स्वीकृत की है. नई रेल लाइन बनने से संसदीय क्षेत्र नवादा देश और राज्य की राजधानी दोनों से सीधा जुड़ जाएगा. जिससे आनेवाले दिनों में स्थानीय लोग नवादा से सीधे पटना और दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे. यह समस्त नवादावासियों के लिए रेलवे के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात होगी. इस संवेदनशील निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विवेक ठाकुर ने आभार प्रकट किया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

नालंदा से रेल कनेक्टिविटी होगी बेहतर

इस रेल लाइन के बनने से नवादा और नालंदा जिले के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. अभी राजगीर से नवादा जिले के तिलैया तक ट्रेन चल रही है. नवादा-पावापुरी रेल लाइन बनाने की घोषणा साल 2017 में हुई थी. इसके बाद सर्वे कराया गया. इसका डीपीआर भी बनाकर भेजा गया था. फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद काम तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version