20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: होली को लेकर बिहार के इन प्रमुख स्टेशनों पर विशेष तैयारी, टिकट लेना होगा आसान

Holi 2022 IRCTC News: होली को लेकर बिहार के कई स्टेशनों पर संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. टिकट काउंटर बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा और स्पेशल ट्रेनों की भी सुविधा मुहैया करायी जा रही है.

होली 2022 (Holi 2022) पर बिहार से बाहर रहने वाले प्रदेशवासियों का अपने घर लौटने का सिलसिला शुरू होने वाला है. ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बिहार के कई स्टेशनों पर स्पेशल तैयारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर समेत समस्तीपुर, धनबाद, पटना, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. इसको लेकर रेलवे ने आदेश जारी किया है.

16 से 23 मार्च तक अतिरिक्त टिकट काउंटर

होली के दौरान यात्रियों के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर की यह सेवा 16 से 23 मार्च तक बहाल रहेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं .यात्रियों के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा 24 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) का परिचालन किया जा रहा है.

डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं. अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. महिला यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ की महिला वाहिनी टीम सक्रिय है. अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है.

Also Read: बिहार में गंगाजल फिल्म का दिखा नजारा, एसपी ने ट्रैक्टरों से अवैध वसूली कर रहे दारोगा को रंगे हाथों पकड़ा
नशाखुरानी को रोकने के लिए उपाय

अधिकारी राजेश कुमार ने होली को लेकर किये जा रहे विशेष तैयारी पर कहा कि नशाखुरानी को रोकने के लिए उपाय किया जा रहा. प्रमुख स्टेशनों के भीड़-भाड़ वाले फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ की तैनाती की जा रही है, ताकि फुट ओवर ब्रिज पर अनावश्यक भीड़-भाड न हो और यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हो.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें