15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: दिवाली-छठ पर नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, परदेस से घर लौटने वाले की बढ़ती जा रही मुश्किलें

IRCTC: हावड़ा, रांची, सूरत समेत अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है. इस कारण त्योहार में उक्त जगहों से घर लौटने वाले कुछ ज्यादा ही परेशान है. उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

भागलपुर: त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. 22 अक्तूबर को आनंद विहार टर्मिनल व दिल्ली से चलने वाली विक्रमशिला, फरक्का एवं ब्रह्मपुत्र के स्लीपर क्लास में नो रूम है. जबकि, दूसरी सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकट की लंबी लिस्ट है. हालांकि, वेटिंग लिस्ट में घट-बढ़ जारी है. दीपावली व छठ के बाद कार्यस्थल पर लौटने वाले की भी यह स्थिति बन सकती है.

हावड़ा, रांची, सूरत समेत अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प नहीं

हावड़ा, रांची, सूरत समेत अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है. इस कारण त्योहार में उक्त जगहों से घर लौटने वाले कुछ ज्यादा ही परेशान है. उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. घर पहुंचने के लिए उन्हें टुकड़ों में यात्रा करनी पड़ रही है.

जानें, ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

22 अक्तूबर

  • विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर कोच में नो रूम एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 218.

  • आनंद विहार टर्मिनल-मालदा एक्सप्रेस: स्लीपर कोच में वेटिंग 279 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 98.

  • फरक्का एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में नो रूम एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 108.

  • ब्रह्मपुत्र मेल : स्लीपर कोच में नो रूम एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 98.

  • वनांचल एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 153 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 40.

  • रांची-गोड्डा एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 107 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 31.

  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 175 एवं थ्री एसी में 65

  • हावड़ा -जमालपुर एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 307 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 57.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें