पटना. दुर्गा पूजा की शुरुआत होने जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए पटना के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार व अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल एक अक्तूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुल कर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से दो अक्तूबर को 20.30 बजे खुल कर अगले दिन 15.20 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल आठ अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुल कर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल नौ अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 20.30 बजे खुल कर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
Also Read: Pitru Paksh 2022: प्रेतशिला में पत्थरों के बीच से आती-जाती है आत्मा, सत्तू के पिंडदान करने की है मान्यता
गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल चार अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 14.00 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल पांच अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक बुधवार को अजमेर से 22.00 बजे खुल कर गुरुवार को 17.30 बजे पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.