Puja Special Train: दीपावली और छठ पर चलेंगी छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
रेलवे द्वारा त्योहारों को देखते हुए पटना, दानापुर, समस्तीपुर स्टेशनों से छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. यह पूजा स्पेशल ट्रेन पहले से सूचित 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है.
दीपावली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इन त्योहारों में सबसे ज्यादा लोग बिहार और यूपी आते हैं. ऐसे में घर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने पटना-सिकदराबाद, पटना-अहमदाबाद सहित छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना, दानापुर, समस्तीपुर स्टेशनों से छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेगी. यह पूजा स्पेशल ट्रेन पहले से सूचित 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है. इन अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
पूजा स्पेशल ट्रेन
-
03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी. 03282 सिकंदराबाद-पटना 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे चलेगी.
-
09417 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे खुलेगी.09418 पटना-अहमदाबाद 18 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी.
-
01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन पूजा स्पेशल 17 व 24 अक्तूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी. 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 19 26 अक्तूबर को मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलेगी.
-
01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 20 से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे खुलेगी.01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21 से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्तीपुर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.
-
01663 रानी कमलापति (भोपाल) -दानापुर पूजा स्पेशल 21, 26 व 31 अक्तूबर को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी.01664 दानापुर-रानी कमलापति 22 व 27 अक्तूबर एवं एक नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे खुलेगी.
-
01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी. 01706 दानापुर-जबलपुर 28 अक्टूबर को दानापुर से 12.45 बजे खुलेगी.