Indian Railways: कोलकाता-पटना और हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शिड्यूल
Indian Railways: रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार और बंगाल के बीच दो स्पेशन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. यह दोनों ट्रेनें कोलकाता से पटना और मुजफ्फरपुर से हाबड़ा के बीच सप्ताहिक चलेंगी.
Indian Railways: पटना. गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बंगाल और बिहार के दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे के द्वारा यह निर्णय लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है. कोलकाता-पटना और हाबड़ा-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने उनकी सुविधा को लेकर यह दोनों ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी आसनसोल मंडल के द्वारा दी गई है. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से लोगों को आवाजाही करने में सुविधा प्राप्त हो सकेगी.
कोलकाता से पटना के बीच चलेगी यह ट्रेन
आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह ट्रेन कोलकाता व हावड़ा से 8 अप्रैल यानि सोमवार को चलेगी. उन्होंने बताया कि 03135 कोलकाता-पटना स्पेशल आगामी 08.04.2024 (01 ट्रिप) सोमवार को कोलकाता से रात्रि के 11: 55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:15 बजे पटना पहुंचेगी. डाउन में यही ट्रेन संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल आगामी 09.04 को 12:15 बजे पटना से रवाना होगी. उसी दिन रात्रि के 11:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
हावड़ा से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
पीआरओ ने बताया कि 03045 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल आगामी 08.04.2024 (01 ट्रिप) सोमवार को हावड़ा से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. डाउन में यही ट्रेन संख्या 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल आगामी09.04 को दिन के 01:00 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 1:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि दोनों विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी होंगे. 03135 कोलकाता-पटना स्पेशल और 03045 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.