Indian Railways : छठ में बिहार आना होगा आसान, रेलवे चलाएगी 10 और स्पेशल ट्रेनें
रेलवे द्वारा इन नए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने से त्योहार में बिहार आने वाले लोगों को सुविधा होगी क्योंकि फिलहाल बिहार आने के लिए छठ पूजा तक ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है. वहीं अगर फ्लाइट की बात करें तो फ्लाइट का किराया भी आसमान छु रहा है.
दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर अब बिहार आने वाले लोगों को थोड़ी सहूलियत होगी. भारतीय रेल ने त्योहारों पर बिहार आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. इन 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पहले से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होगा.
लोगों को होगी सहूलियत
रेलवे द्वारा इन नए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने से त्योहार में बिहार आने वाले लोगों को सुविधा होगी क्योंकि फिलहाल बिहार आने के लिए छठ पूजा तक ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है. वहीं अगर फ्लाइट की बात करें तो फ्लाइट का किराया भी आसमान छु रहा है. दिल्ली से पटना आने का हवाई किराया जहां आम दिनों पर 5000 रुपये के करीब होता है वहीं त्योहार की वजह से यह किराया 34000 रुआपीए तक पहुंच गया है. ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
रांची – पटना – रांची छठ स्पेशल
गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची – पटना – रांची छठ स्पेशल. गाड़ी संख्या 08624 रांची – पटना छठ स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 29-10-2022 को 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08623 पटना – रांची स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 30-10-2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एण्ड डाउन दिशा में लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटेनगंज, गढ़वा रोड, सोन नगर, गया एवं जहानाबाद स्टेशन पर रुकेगी.
Also Read: Train Live Status: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें चल रहीं लेट, घर से निकलने से पहले देख लें Update
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 26 एवं 30 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.