Sonepur Mela : कार्तिक पूर्णिमा पर चलायी जाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट
सोनपुर मेले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
Sonpur Mela : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों को 7 और 8 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से 23 गाड़ियों को एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर और सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
-
05202 सोनपुर – मुजफ्फरपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात 12:45 बजे खुलकर रात 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
-
05201 मुजफ्फरपुर – सोनपुर मेला स्पेशल मुजफ्फरपुर से सुबह 03:00 बजे खुलकर 04:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
छपरा और सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
-
05203 सोनपुर – छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात12:15 बजे खुलकर रात 02:30 बजे छपरा पहुंचेगी.
-
05204 छपरा – सोनपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को छपरा से 03:45 बजे खुलकर 06:10 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
पाटलिपुत्र और सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
-
05205 सोनपुर – पाटलिपुत्र मेला स्पेशल सात व आठ नंवबर सोनपुर से रात 12:05 बजे खुलकर रात 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
-
05206 पाटलिपुत्र – सोनपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को पाटलीपुत्र से रात 01:00 बजे खुलकर 01:40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
-
05251 सोनपुर – पाटलिपुत्र मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात 02:00 बजे खुलकर 02:35 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
-
05252 पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल पाटलिपुत्र से 03:05 बजे खुलेगी.
मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर इन ट्रेनों का ठहराव
-
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव
-
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ठहराव
-
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस एवं 15202 रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव
-
14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ठहराव
-
15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस एवं 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव
-
15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ठहराव
-
14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों ठहराव
-
14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ठहराव
-
18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव
-
11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का घोसवर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ठहराव
-
11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालू नगर स्टेशनों पर ठहराव
सोनपुर-छपरा रेलखंड पर पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव
-
11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एवं 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बाड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
14649 जयनगर-अमृतसर सरयु जमुना एक्सप्रेस का सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ठहराव
-
14650 सरयु जमुना एक्सप्रेस का गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर एवं सोनपुर स्टेशन पर ठहराव