भारतीय रेल्वे ने आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से आगरा कैंट व हावड़ा और समस्तीपुर से कोलकाता के बीच 10 से 18 जून तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे अभियार्थियों को परीक्षा देने जाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने में आसानी होगी.
-
गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच चलेगी.
-
गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी.
-
वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.
-
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी.
-
इस ट्रेन में प्रथम एसी का 01, एसी टू के 02, थर्ड एसी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के छह-छह कोच रहेंगे.
-
गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन आसनसोल-झाझा के रास्ते से चलेगी.
-
गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1:50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंचेगी.
-
वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 11, 14 एवं 18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
-
यह ट्रेन बेंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर में रुकेगी. इसमें शयनयान श्रेणी के 08 व साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
-
गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते चलेगी.
-
गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10:25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
-
वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल ट्र्रेन समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर 1:30 बजे खुलकर रात 12:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
-
यह ट्रेन नैहाटी, बेंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें शयनयान श्रेणी के 8 व साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे.