16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC शिरडी व पांच ज्योतिर्लिंग का करायेगा दर्शन, पहली बार बिहार से रवाना होगी स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन

IRCTC ने शिरडी व पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के अंतर्गत स्लीपर के लिए प्रत्येक यात्री को 18450 रुपये तो वहीं थर्ड एसी के लिए 29620 रुपये शुल्क है.

IRCTC Tour Package : आइआरसीटीसी 10 अक्तूबर से शिरडी व पांच ज्योतिर्लिंग का दर्शन करायेगा. इसके लिए पहली बार बिहार से स्वदेश दर्शन यात्रा की योजना के तहत स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन रवाना की जाएगी. पर्यटक ट्रेन दुर्गापूजा के बाद 10 अक्तूबर को दरभंगा से खुल कर मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए रुकेगी.

20 अक्टूबर को वापस लौटेगी ट्रेन 

पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने के बाद ट्रेन महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग , शिरडी, श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए दीपावली से पहले 20 अक्तूबर को वापस दरभंगा पहुंचेगी.

400 सीट हो चुकी है बुक 

आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार व संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्लीपर व थर्ड एसी की सीट मिला कर कुल 900 में से 400 सीट बुक हो गयी है.

कितना लगेगा शुल्क 

इस पैकेज के अंतर्गत स्लीपर के लिए प्रत्येक यात्री को 18450 रुपये तो वहीं थर्ड एसी के लिए 29620 रुपये शुल्क है. इस पैकेज में होटल में रात्रि विश्राम, तीन टाइम का शाकाहारी भोजन, सुबह व शाम में चाय, घुमने के लिए नन एसी बस की सुविधा, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी व टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.

कहां करें बुकिंग 

इस टूर पैकेज की बुकिंग एवं यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त मोबाइल संख्या 9771440056 पर भी टूर संबंधी जानकारी ली जा सकती है.

Also Read: Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल
इन तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे

  • महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग,

  • श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री द्वारिकाधीश मंदिर

  • सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

  • शिरडी

  • श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

  • शनि शिंगनापुर मंदिर

यात्रियों को मिलने वाली सुविधा

  • होटल में रात्रि विश्राम

  • तीन टाइम का शाकाहारी भोजन

  • सुबह व शाम में चाय

  • घुमने के लिए नन एसी बस की सुविधा

  • कोच में सुरक्षा गार्ड

  • सफाई कर्मी व टूर एस्कॉर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें