23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, चलेंगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को यात्रा करने में अब और सुविधा होगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तीन और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

पटना. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को यात्रा करने में अब और सुविधा होगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तीन और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044, दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 स्पेशल शामिल है.

अब तक 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

इससे पहले अब तक 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद एवं पटना के बीच 09417/09418, डॉ आंबेडकर नगर एवं पटना के बीच 09343/09344, पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच 03253/07255/07256, पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच 03219/03220, बरौनी और कोयम्बटूर के बीच 03357/03358, रक्सौल और हावड़ा के बीच 03043/03044 एवं हाजीपुर-बरौनी के रास्ते ओखा व नाहरलगुन के बीच 09525/09526 चलाने का निर्णय लिया जा चुका है.

इन रूटों से चलेंगी तीन नयी समर स्पेशल

  • मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मई से 08 जून तक प्रत्येक गुरुवार को व समस्तीपुर से 05 मई से 09 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर शनिवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

  • पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल : यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 06 मई से 17 जून तक प्रत्येक शनिवार को व दानापुर से 08 मई से 19 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • भागलपुर-किउल-पटना -पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 01 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को व मालदा टाउन से 03 मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन सोमवार को 11.05 बजे खुल कर मंगलवार को 13.40 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुल कर 20.10 बजे पटना जं. रुकते हुए शुक्रवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें