यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सिकंदाराबाद से नागपुर, बिलासपुर, रांची, जसीडीह, झाझा होते हुए दानापुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायी है. ट्रेन संख्या 07051 सिंकदराबाद से 16, 23 व 30 मई को चलेगी. यह ट्रेन सिकंदाराबाद से सुबह 9:35 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07052 दानापुर से 18 व 25 मई के अलावा एक जून को चलेगी. यह ट्रेन दानापुर से दोपहर 13:30 बजे खुलेगी. स्पेशल किराया की यह ट्रेन आरक्षित होगी. मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक हाजीपुर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.
ट्रेन संख्या 09135 सूरत से 12 मई को सुबह 6:30 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 09136 भागलपुर से 13 मई को 23:30 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद से 13 मई को 22:50 बजे खुलेगी. वही ट्रेन 15 मई को दानापुर से खुलेगी
कोरोना महामारी में देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि बिना किसी रेड सिग्नल के यह ट्रेन जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंच सके.
Also Read: ऑक्सीजन सेचुरेशन 66 पर आया, 48 घंटे में 95% फेफड़ा संक्रमित, 15 दिन ICU में रहकर भी 17 साल के युवक ने कोरोना से जीता जंग
इस क्रम में पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, गया, डाल्टेनगंज, टोरी स्टेशन होते हुए 36 लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलायी गयी हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अब तक पूमरे के रास्ते बोकारो से लखनऊ के लिए 15 तथा बरेली के लिए तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलायी गयी हैं. सिकंदराबाद से रांची होते दानापुर आयेगी समर स्पेशल ट्रेन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
POSTED BY: Thakur Shaktilochan