Bihar Train News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक्टर से टकरायी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री
बिहार में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टला है. चालक की सूझ-बूझ के कारण कई लोगों की फिर जान बची है. शनिवार की देर शाम राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन के पश्चिम गोरगावां व कोठिया सीमेंट मालगोदाम के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली टकरा गयी. करीब आठ बजे यह हादसा हुआ.
बिहार में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टला है. चालक की सूझ-बूझ के कारण कई लोगों की फिर जान बची है. शनिवार की देर शाम राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन के पश्चिम गोरगावां व कोठिया सीमेंट मालगोदाम के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली टकरा गयी. करीब आठ बजे यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन से यह ट्रेन गोरगावां स्थित सिमेंट यार्ड के अप लाइन से गुजर रही थी. इसी दौरान सीमेंट यार्ड के पोल संख्या 555 /31 के पास खाली ट्रैक्टर रेललाइन पार कर रहा था. ट्रेन के तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली से टकरा गयी. इससे जोरदार आवाज हुआ. ट्रॉली ट्रैक्टर के इंजन से अलग होकर ट्रेन की इंजन में फंस गया. ग्रामीणों के अनुसार यह इसके बाद घिसटाता रहा. हादसे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन चालक की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के साथ लोग सुरक्षित है. वहीं हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी को छोड़कर से फरार हो गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के साथ रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर रवाना हो गये. वहीं कोठिया गांव के आसपास रहने वाले ग्रामिण भी इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों, आरपीएफ व रेलकर्मियों के सहयोग से ट्रॉली को फंसे इंजन से खिंचकर अलग किया गया. करीब 2 घटे बाद स्पेशल ट्रेन को बैक कर दानापुर ले जाया गया. वहां से ट्रेन की जांच होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया गोरगावां स्थित सीमेंट गोदाम के पास ट्रेन से ट्रैक्टर के टकराने की सूचना मिली है. घटनास्थल पहुंच कर देखा कि ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन के इंजन में फंस गयी थी, जिसे ट्रेन घसीटते हुए करीब ढाई सौ मीटर दूरी तक ले गयी.ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan