Indian Railways : बिहार-झारखंड के बीच रेल सेवा फिलहाल बंद, बंगाल जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में अब सिर्फ एक दिन…
पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने ट्रेन परिचालन बंद करने का आग्रह किया था. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर हावड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे घटा दिये गये हैं. अब स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन ही चलेगी. यह शनिवार से लागू भी कर दिया गया है.वहीं झारखंड में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए अब बिहार से झारखंड जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.झारखंड सरकार ने रेलवे बोर्ड से इसका आग्रह किया था.जिसे मानते हुए बिहार से झारखंड जाने वाली दोनो ट्रेनों की सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है.
पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने ट्रेन परिचालन बंद करने का आग्रह किया था. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर हावड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे घटा दिये गये हैं. अब स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन ही चलेगी. यह शनिवार से लागू भी कर दिया गया है. वहीं बिहार से झारखंड जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी हावड़ा-पटना-दिल्ली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 02303 हावड़ा-पटना-दिल्ली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलती थी, जो शनिवार से सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी. यह ट्रेन अगले आदेश पर हावड़ा से सिर्फ शनिवार को खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02304 दिल्ली-पटना-हावड़ा स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस दिल्ली से सिर्फ रविवार को रवाना होगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 02381 दिल्ली-धनबाद-गया-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चल रही थी, जो अब हावड़ा से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को खुलेगी.
झारखंड जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
वहीं झारखंड में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए अब बिहार से झारखंड जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.झारखंड सरकार ने रेलवे बोर्ड से इसका आग्रह किया था.जिसे मानते हुए बिहार से झारखंड जाने वाली दोनो ट्रेनों की सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है.
पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस अब नहीं जाएगी रांची
बता दें कि अभी दो ट्रेनें बिहार से झारखंड जाती थी.जिनमें (02365/02366) पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस , जो पटना से रांची के बीच चलती है, शामिल है. अब ये ट्रेन पटना से सिर्फ गया तक जाएगी.
दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन पूरी तरह बंद
वहीं दूसरी ट्रेन (08183/08184) दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल है.जिसकी सेवा अभी रोक दी गई है. इसका परिचालन दानापुर से टाटानगर के बीच होता था.जिसे पूरी तरह रोक दिया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya