Indian Railways: बिहार में पटना से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे में ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया था. जिसके कारण चार ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
बेंगलुरु के दो ट्रेन हुयी रद्द
बिहार से बेंगलरु जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रविवार सुबह से तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिस कारण ट्रैक पर पानी भर गया और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है तो कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. भारी बारिश के कारण केसामुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर विजयवाड़ा से वारंगल, वारंगल से विजयवाड़ा और दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वालीं सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. बिहार से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और बेंगलुरु से बिहार आने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया है.
2 सितंबर को रद्द हुयी ट्रेनें
- गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस
- गाड़ी सं. 12295 एसएमभीटी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
- गाड़ी सं. 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल
- गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल