Indian Railways: आरा. पटना-बक्सर रेल खंड के बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ओएचई वायर में आई खराबी के कारण अपलाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया है. यही कारण है कि विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी हैं. रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ओवरहेड वायर में अचानक गड़बड़ी आ गई, जिस कारण परिचालन बाधित हो गया और पिछले कई घंटे से अप लाइन में पूरी तरह से परिचालन बाधित है और कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी हैं.
रेलवे की टीम रवाना
वहीं, परिचालन बाधित होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद रेलवे की टीम रवाना हो गई है. ओवर हेड वायर को ठीक करने का काम चल रहा है, रेल परिचालन बाधित होने के कारण यात्री काफी परेशान हैं. बिहिया रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल खड़ी है. वहीं आरा रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेन खड़ी हैं. यात्रियों ने बताया कि रेलवे के द्वारा बताया गया है कि कहीं ओवरहेड वायर में खराबी आ गई है, लेकिन अभी तक उसको ठीक नहीं किया जा सका है.
Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत
रेल सेवा बहाल करने का प्रयास जारी
जानकारी के मुताबिक, बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच रेलवे का ओवर हेड वायर अचानक टूट गया. जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और पिछले कई घंटे से अप लाइन पर पूरी तरह से रेल सेवा बाधित है और कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी हैं. रेल सेवा बाधित होने की खबर मिलते ही टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची है और ओवर हेड वायर को ठीक किया जा रहा है. इस दौरान ड्यूटी पर जाने वाले लोगों और रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.