23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण भभुआ से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, फरवरी तक कई ट्रेनों के परिचालन में कटौती

हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि दिसंबर माह से लेकर फरवरी तक कई ट्रेन को रद्द, तो कई ट्रेन के परिचालन में कमी की गयी है. ताकि किसी प्रकार की परेशानी यात्रियों को न हो.

गया-पीडीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को कोहरे को लेकर तीन माह के लिए रद्द किया गया है. इसको लेकर हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी हैं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिसंबर माह से लेकर फरवरी तक कई ट्रेन को रद्द, तो कई ट्रेन के परिचालन में कमी की गयी है. ताकि किसी प्रकार की परेशानी यात्रियों को न हो.

ट्रेन कोहरे के कारण विलंब से चलती है

गौरतलब है कि ठंड के मौसम में कोहरा काफी होने से ट्रेन के परिचालन में परेशानी होती है. ऐसे में कई ट्रेन कोहरे के कारण विलंब से चलती है. इसे देखते हुए विभाग द्वारा पहले से ही आधा दर्जन ट्रेन को कोहरा का हवाला देकर रद्द कर दिया है, तो कई ट्रेन को परिचालन में कमी कर दिया है. इधर, कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

किन-किन ट्रेन को किया गया रद्द

  • 18103 टाटा से अमृतसर को जाने वाली ट्रेन पांच दिसंबर 2022 से 27 फरवरी 2023 तक रद्द

  • 18104 अमृतसर से टाटा को जाने वाली ट्रेन सात दिसंबर 2022 से एक मार्च 2023 तक रद्द

  • 12397 गया से दिल्ली को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी

2023 तक सप्ताह में सभी सोमवार को रद्द रहेगी

  • 12398 नयी दिल्ली से गया को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस को एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी तक सप्ताह में सभी मंगलवार को रद्द

  • 12987 सियालदह से अजमेर को जाने वाली अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक सप्ताह में बुध, शुक्र और रवि को रद्द रहेगी

  • 12988 अजमेर से सियालदह को जाने वाली अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक सप्ताह में मंगल, गुरु और शनि को रद्द रहेगी

Also Read: बिहार के पांच जिलों से गुजरेगी रामायण सर्किट की सड़क, अयोध्या से सीतामढ़ी का सफर होगा आसान
घंटों विलंब से चल रही हैं ट्रेनें

गया-पीडीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, 13010 ऋषिकेश से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन तीन घंटे विलंब से चल रही है. इसके साथ ही 13308 फिरोजपुर से धनबाद को जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है. 13152 जम्मूतवी से कोलकाता को जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही है. 12818 आंनद बिहार से हटिया को जाने वाली झारखंड एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें