Loading election data...

Bihar Train : फरवरी तक रोजाना नहीं चलेंगी बिहार-दिल्ली की ये दो बड़ी ट्रेनें, जानें किस रूट पर घटाये गये फेरे

बिहार- दिल्ली के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ के परिचालन पर कोहरे की मार पड़ी है. सप्ताह में दोनों ट्रेनों के फेरे 28 फरवरी तक कम कर दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 6:45 AM

ठंड और कोहरो की मार बिहार से चलने वाली कुछ ट्रेनों पर भी पड़ी है. भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ का परिचालन बुधवार को रद्द किया गया. वहीं आगामी 28 फरवरी तक इन दोनों ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में कुछ बाधित रहेगा. कोहरे के संभावित समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला पहले ही ले लिया था.

बिहार के भागलपुर से दिल्ली तक चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को सप्ताह में अब केवल 5 दिन ही चलाया जा रहा है. ये ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार और गुरुवार को रद्द रहेगी. वहीं भागलपुर से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ अभी प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को रद्द रहेगी. 23 दिसंबर को ब्रह्मपुत्र भी रद्द रही जिसके बाद दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को गुरुवार रात में केवल फरक्का एक्सप्रेस का ही सहारा बचा.

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर से 1 मार्च के बीच 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसका फैसला पहले ही ले लिया था. कोहरे के संभावित कहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. भागलपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कुल 8 ट्रेनों को अब 7 दिनों के बदले सप्ताह में केवल 5 दिन ही चलाने का फैसला लिया गया है. मथुरा-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन का परिचालन भी आगरा से ही होगी.

Also Read: बिहार सरकार की सेवा से रिटायर पेंशनरों को बड़ी राहत, जीवन प्रमाणपत्र के लिए अब बदले गये नियम!

– ट्रेन नंबर 02367 – भागलपुर – आनंद विहार एक्सप्रेस – मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन नंबर 02368 – आनंद विहार – भागलपुर एक्सप्रेस – बुध और शुक्रवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन नंबर 04411 – भागलपुर – आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस – गुरुवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन नंबर 04412 – आनंद विहार – भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – बुधवार को नहीं चलेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version