Loading election data...

Patna : वोटिंग की अपील के साथ शुरू हुई इंडियन वोटर लीग

पटना नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जेपी सेतु के नीचे बने मैदान पर इंडियन वोटर लीग का उद्धाटन बैंड की धुन और लेजर शो के साथ हुआ. इस दौरान एक जून को जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान करने की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:03 AM

संवाददाता, पटना: पटना नगर निगम की ओर से शुक्रवार को इंडियन वोटर लीग का उद्धाटन बैंड की धुन और लेजर शो के साथ हुआ. उद्धाटन समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन, डीएम शीर्षत कपिल एवं नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने मतदान करने की अपील की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पटना का मतदान प्रतिशन न्यूनतम है. यह हमारे लिए खेदजनक है. आप सभी का सहयोग इसे बेहतर बनायेगा. मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि पटना नगर निगम द्वारा मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. निगम कर्मियों का यह प्रयास सराहनीय है. ये सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि चुनाव के दिन सिर्फ छुट्टी नहीं मनाएं, बल्कि अपने दायित्व का भी निर्वहन करें.मैच के दौरान नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरजे शशि द्वारा कमेंट्री कर जागरूक किया गया.

पहली बार वोट करने वाले को मैच खेलने के लिए किया गया आमंत्रित :

10 से 25 मई तक मैच का आयोजन किया जायेगा. ऐसे मतदाता, जो पहली बार वोट करेंगे, उन्हें भी मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. क्रिकेट मैच प्रतिदिन शाम को होगा.

पिंक टॉयलेट का पहली बार इस्तेमाल :

पटना नगर निगम द्वारा मैच के दौरान पहली बार पिंक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है. नगर निगम ने अपने पुराने जर्जर वाहनों को फैब्रिकेट करके उसको महिला टॉयलेट का रूप दिया है. पहले चरण में छह वाहनों को फैब्रिकेट किया गया है. यह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होगा और स्वच्छंगिनी द्वारा इसकी सफाई नियमित रूप से की जायेगी. यह गंगा किनारे लगाया गया है और महिलाओं के लिए इसका इस्तेमाल निशुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version