Patna : लेजर शो के बीच आज होगा इंडियन वोटर लीग का उद्घाटन
रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुक्रवार को शाम छह बजे जेपी गंगापथ के किनारे बने मैदान पर इंडियन वोटर लीग का उद्घाटन होगा़ इस दौरान लेजर शो के माध्यम से वहां मौजूद लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की जायेगी.
संवाददाता, पटना : बैंड की धुन और रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुक्रवार को शाम छह बजे जेपी गंगापथ के किनारे बने मैदान पर इंडियन वोटर लीग का उद्घाटन होगा़ इस अवसर पर वहां बैंड आकर्षक घुन बजायेगा और उसके कलाकार स्टेज परफॉर्मेंस देंगे. लेजर शो के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को उनके वोट और मतदान का महत्व भी बताया जायेगा़ हालांकि पहला मैच शाम चार बजे ही शुरू हो जायेगा. रात 11 बजे तक कुल छह मैच खेले जायेंगे और हर मैच आठ-आठ ओवर के होंगे.
क्रीज बना कर पिच पूरी तरह तैयार :
मैचों के लिए घाट संख्या 93 पर बनाये गये स्टेडियम में 37 लाइट टावर लगाया गया है. क्रीज बना कर गुरुवार की शाम इसे पूरी तरह तैयार कर दिया गया, जहां नगर निगम के अधिकारियों ने प्रैक्टिस मैच भी खेला.25 मई को खेला जायेगा फाइनल मैच:
इंडियन वोटर लीग 16 दिन चलेगी और 25 मई को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 80 टीमें भाग लेंगी. इनमें 75 टीमें 75 वार्डों की और पांच टीमें अन्य वर्गों से होंगी. इनमें महिला और एनजीओ की टीमें भी शामिल होंगी.वेंडरों को नहीं किया जायेगा शिफ्ट :
गुरुवार की रात 10 बजे नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने डीएम से बातचीत के बाद वेंडरों को गंगापथ के किनारे जहां उनकी दुकान लगी है, वही दुकान लगाये रखने की इजाजत दे दी. साथ ही यह निर्णय किया कि उनके लिए निर्मित कॉर्नर पर मैच में भाग लेने या उसे देखने आने वाले दर्शकों की गाड़ियां पार्क होंगी. इससे सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है