13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू टावर पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, गुरुघर में मत्था टेका

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और महिला खिलाड़ियों ने बापू टावर का अवलोकन किया. खिलाड़ियों ने बापू टावर के संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं में स्थित म्यूरल चित्र, वीडियो, लघु फिल्म के जरिये गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके विचारों पर आधारित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान कोच एवं महिला खिलाड़ियों ने बापू टावर संग्रहालय के जरिए गांधीजी के व्यक्तित्व को करीब से जाना और समझा.

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और महिला खिलाड़ियों द्वारा पटना के गर्दनीबाग में को महात्मा गांधी की जीवनी उनके विचारों एवं आदर्शों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाये गये बापू टावर का अवलोकन किया गया. खिलाड़ियों ने बापू टावर के संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं में स्थित म्यूरल चित्र, वीडियो, लघु फिल्म के जरिये गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके विचारों पर आधारित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. अवलोकन के दौरान कोच एवं महिला खिलाड़ियों ने बापू टावर संग्रहालय के जरिए गांधीजी के व्यक्तित्व को करीब से जाना और समझा है. ………………………

खिलाड़ियों ने कहा, यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बापू टावर को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यहां पर भारतीय संस्कृति और विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में बहुत ही खूबसूरत तरह से समझाया एवं दर्शाया गया है. उन्होंने इसके लिए बिहार सरकार और बापू टावर से जुड़े पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि बापू टावर बहुत अच्छे से बनाया गया है और यहां आकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. यह सब हम अपने गांव में जाकर लोगों को बता सकते हैं. बापू टावर के माध्यम से बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएंए गांधीजी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव और बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके.

………………………….

छात्रों, युवाओं व बुजुर्गों को करवाया जा रहा गाइडेड टूर

नवनिर्मित बापू टावर के प्रति लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है और गाइडेड टूर के तहत बड़ी संख्या में दर्शक बापू टावर देखने के लिए आ रहे हैं. लोकार्पण के बाद से अब तक छह हजार से अधिक विजिटर्स अबतक आ चुके हैं.भवन निर्माण विभाग द्वारा समुह में स्कूली छात्रों, युवाओं और बुजुर्गों को गाइडेड टूर करवाया जा रहा है. गाइडेड टूर के लिए ईमेल से बापू टावर प्रबंधन से अनुरोध किया जा सकता है.

……………………….

भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुघर में लगायी हाजिरी

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में भारतीय महिला हॉकी टीम व सदस्यों ने सोमवार को तख्त साहिब में हाजिरी लगायी और गुरु महाराज का शुकराना अदा किया. कोच के साथ टीम के तख्त साहिब पहुंचने के बाद दरबार साहिब में मत्था टेका. जहां पर गुरुघर का आशीष सिरोपा ग्रंथी की ओर से दिया गया. इसके बाद प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने टीम को विजेता होने पर बधाई दी और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. दरअसल भारतीय महिला हॉकी टीम राजगीर में आयोजित हो रहे प्रतिस्पर्धा से पहले तख्त साहिब में मत्था टेका था और गुरुघर का आशीष लिया था. इसके बाद विजेता बनने के बाद गुरु महाराज का शुकराना करने के लिए पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें