संवाददाता, पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत विरोधी ताकतें देश में इंडी गठबंधन की सरकार चाहती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के रहते उनके मंसूबों का सर्जिकल स्ट्राइकहो जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि कल राहुल गांधी केअंकल सैम भारत के लोगों के बारे में नस्लीय टिप्पणी की, आज भारत पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला पाकिस्तान का पूर्व मंत्री खुद को राहुल गांधी, केजरीवाल और ममता बनर्जी का प्रशंसक बता रहा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन परिवारवादी शहजादों और प्यादों की पिटी हुई फौज है, जिसे हर कीमत पर सत्ता का सुख चाहिए. इसके लिए ये हर किस्म के विभाजनकारी हथकंडे अपनाने में लगे हैं. देश के अंदर इनके नेता धारा 370 को फिर से लागू करने, ”””” वोट जिहाद ”””” की अपील और मुस्लिम आरक्षण लागू करने की बात करते हैं. जब इनकी मांगों को जनता ने सिरे से नकार दिया है तब ये लोग देश के बाहर बैठे अपने ””””भारत विरोधी”””” दोस्तों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है